नापासर टाइम्स। राजस्थान के जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव 52,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। इस तरह सोना 50 रुपए महंगा हो गया। सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 58,800 रुपए प्रति किलो थी। यह चांदी की कीमत गुरुवार को 58,300 रुपए प्रति किलो रही। इस तरह चांदी 500 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई। जयपुर सर्राफा बाजार में गुरुवार को 22 कैरट सोने की कीमत 48,900 रुपए प्रति दस ग्राम, 18 कैरट सोने की कीमत 42,700 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट सोने की कीमत 32,700 रुपए प्रति दस ग्राम रही।
*चांदी 500 रुपये सस्ती हुई*
जयपुर के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में तेजी देखने को मिली वहीं चांदी के भाव में गिरावट हुई. सोने के भाव में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी हुई। वहीं चांदी 500 रुपए प्रति किलो सस्ती हुई है।
*मिस्ड कॉल से सोने का रेट*
India Bullion and Jewellers Association Ltd यानी IBJA की ओर से केंद्रीय सरकार की घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के जेवर के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.