
Video Player
00:00
00:00
नापासर टाइम्स। संस्कार वैली स्कूल चुंगी चौकी में शनिवार को गणगौर उत्सव व राजस्थान दिवस धुमधाम से मनाया गया। स्कूल में गणगौर माता का बनौला व घुड़ला घुमाने कार्यक्रम हुआ, स्टेशन रोड से नेहरू चौक तक डीजे पर स्कूल के स्टाफ व बच्चो ने नाचते हुए आनंद लिया, साथ में स्कूल की बच्चियों ने गणगौर माता की कई गीत भी गाए,अन्त में नत्थूराम ज्याणी, लालचंद जोशी, गोपाल पुष्करणा, पुजा, कोमल अंजली, अनमोल, रेखा, भुमि मेडम ने गीत गाकर आयोजन को सफल बनाया।