राजस्थान कांग्रेस: 100 ब्लाॅक अध्यक्षों के नाम का ऐलान, गहलोत समर्थकों का दबदबा; देखें लिस्ट*

नापासर टाइम्स। राजस्थान कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने के लिए 100 ब्लाॅक अध्यक्षों के नाए का ऐलान कर दिया है। आधिकारिक आदेश जारी हो गए है। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंघावा ने नए ब्लाॅक अध्यक्षों को बधाई दी है। बता दें, हाल ही में विधायकों से वन टून वन बात करने के बाद रंधावा ने 26 जनवरी से पहले जिला और ब्लाॅक अध्यक्षों कि नियुक्त करने के संकेत दिए थे। कांग्रेस में संगठनात्मक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है। रंधावा ने बधाई संदेश में कहा है कि मुझे उम्मीद है कि आप नई जिम्मेदारी का पूरे समर्पण से निर्वहन करेंगे। पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नए ब्लाक अध्यक्षों को बधाई दी है।

*डूडी के समर्थकों को मिली जगह*

बीकानेर के नोखा से रामेश्वर डूडी गुट के रामनिवास तरड़, नोखा शहर से मोहन लाल लीलन, बीकानेर में जाकिर हुसैन, बीकानेर पश्चिम से सुमित वल्लभ कोचरा,कोलायत के बज्जू में गणपत सिंघड़, कोलायत में मदन ला चौहान को अध्यक्ष बनाया गया है। सवाई माधोपुर जिले के दो ब्लाकों में अध्यक्षों की नियुक्ति हो गई है। खंडार विधानसभा क्षेत्र के खंडार और चौथ का बरवाड़ा में ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। बरवाड़ा ब्लाक अध्यक्ष पर विमल मीना को नियुक्ति किया गया है। जबकि खंडार ब्लाक अध्यक्ष पर युगराज सिंह चौधरी को नियुक्त किया है। इसी प्रकार श्रीगंगानर जिले के श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र में ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। श्रीकरणपुर ब्लाक अध्यक्ष बलकरण सिंह बराड़ बनाए गए है। जबकि पदमपुर ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश नायक को बनाया गया है। विधायक गुरमीत सिंह कूनर ने बधाई दी है।

*इन मंत्रियों के नहीं बने ब्लॉक अध्यक्ष*

जिन मंत्रियों के ब्लॉक अध्यक्ष नहीं बने हैं उनमें महेश जोशी, शांति धारीवाल, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, राजेंद्र यादव और मंत्री सुभाष गर्ग के दोनों ब्लॉक बाकी हैं. हालांकि, सुभाष गर्ग कांग्रेस पार्टी के नहीं होकर आरएलडी के कोटे से मंत्री है. वहीं, अब भी 150 विधानसभाओं में ब्लाॉक कांग्रेस कमेटियों की घोषणाओं का इंतजार है। आज जिन ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई है उनमें अलवर के 22 में से 6, बांसवाड़ा के 10 में से 4, बारां के 8 में से 6, बाड़मेर के 14 में से 6, भरतपुर के 14 में से 4, भीलवाड़ा के 14 में से 4, बीकानेर के 14 में से 8, बूंदी के 6में से2, चित्तौड़गढ़ के 10 में से 4, दौसा के 10 में से 6, धौलपुर के 8 में से 2, डूंगरपुर के 8 में से 2, गंगानगर के 12 में से 2, जयपुर के 38 में से केवल 4, जैसलमेर के 4, जालौर के 10 में से 2 , झुंझुनू के 14 में से 8, जोधपुर के 20 में से 4, कोटा के 6 में से 4, नागौर के 20 में से 4, सवाई माधोपुर के 8 में से 2, सीकर के 16 में से 4, सिरोही के 6 में से 2, टोंक के 8 में से 2 और उदयपुर के 8 में से 4 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है।

*गहलोत समर्थकों का दबदबा*

सूची देखने से साफ जाहिर होता है कि अधिकांश ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस विधायकों की पंसद के आधार पर बनाए गए है। पार्टी प्रभारी ने विधायकों की राय को तरजीह दी है। इस लिहाज से ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति में सीएम गहलोत के समर्थकों का दबदबा है। जबकि पायलट कैंप के समर्थक नियुक्ति पाने में पीछे रह गए गए है। बता दें, दो साल से अधिक समय से ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पा रही थी। करीब 400 ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त करने है। 100 नए नामों के ऐलान के बाद माना जा रहा है कि जल्दी अन्य नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

*18 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त*

सीएम गहलोत के 18 मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों को ब्लाक अध्यक्ष मिल गए है। इनमें प्रमुख रूप से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रमोद जैन भाया. हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, सालेह मोहम्मद, मुरारी लाल मीना, परसादी लाल मीना, बृजेंद्र ओला, शकुंतला रावत, टीकाराम जूली, अर्जुन लाल बामणिया, लालचंद कटारिया, उदयालाल आंजना, ममता भूपेश, महेंद जीत सिंह मालवीय के विधानसभा क्षेत्र के लिए ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए है। इसी प्रकार पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र के लिए ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त किए गए है। सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र टोंक शहर एवं टोंक देहात में ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।