नापासर टाइम्स। गर्मी मई में तेवर दिखाने लगी है. प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश के 18 जिलों का अधिकतम तामपान 40 ℃ से ऊपर पहुंच गया है. 5 जिलों का तापमान 42 ℃ से भी पार हो गया है. फिलहाल अधिकतम तापमान सामान्य से कम है.
*राजस्थान में आज चलेंगी गर्म हवाएं*
मौसम विभाग के अनुसार आज यानी 7 मई से राजस्थान में गर्म हवाएं लू चलनी शुरू होगी. शुरुआत में राजस्थान के जैसलमेर से हो रही है. दो दिन बाद प्रदेशभर में लू चल सकती है. मौसम विभाग ने अब लू का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 7 मई से गर्म हवाएं चलेंगी. पहले दिन लू का असर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में नजर आएगा.
*राजस्थान के 7 जिलों में लू प्रकोप दिखेगा*
बुधवार 8 मई को प्रदेश के 7 जिलों अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, और जोधपुर में लू का प्रकोप नजर आएगा। गुरुवार 9 मई को प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर जिले शामिल हैं.
*पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान*
धौलपुर में 42.3 ℃, फलोदी में 42.2 ℃, करौली में 42.1 ℃, वनस्थली में 42.1 ℃, भरतपुर में 42.0 ℃, पिलानी में 41.6 ℃, अलवर में 41.6 ℃, बाड़मेर में 41.4 ℃, फतेहपुर में 41.3 ℃, चूरू में 41.2 ℃, गंगानगर में 41.1 ℃, जोधपुर में 41.1 ℃, कोटा में 40.8 ℃, जैसलमेर में 40.8 ℃, बीकानेर में 40.6 ℃, जालौर में 40.5 ℃, जयपुर में 40.2 ℃, चित्तौड़गढ़ में 40.2 ℃, संगरिया में 39.8 ℃, अजमेर में 39.7 ℃, भीलवाड़ा 39.4 ℃, अंता बारां में 39.4 ℃, सीकर में 39.0 ℃, डूंगरपुर में 38.6 ℃, डबोक में 38.0 ℃, सिरोही में 37.0 ℃ और माउंट आबू में 29.0 ℃ तापमान दर्ज किया गया.
*Via NDTV News Rajasthan.🤔*
https://rajasthan.ndtv.in/rajasthan-news/new-prediction-of-meteorological-department-heat-wave-alert-in-16-districts-know-the-weather-condition-of-your-district-5605633