नापासर में सुबह से लगातार बारिश,आम रास्ते,गलियां,चौक व बाजार निकासी के अभाव में जलमग्न,सीवरेज चेम्बर ओवरफ्लो,देखे फोटोज

 

नापासर टाइम्स। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया तो देर रात से लूणकरनसर में रिमझिम बारिश चल रही है। नापासर कस्बे में सुबह से बारिश जारी है जिससे आम रास्तों गलियों,चौक में निकासी के अभाव में बरसाती पानी का अत्यधिक भराव हो गया है जिससे लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है,सीताराम नाई ने बताया कि पिम्पली चौक पानी मे डूब गया है,सीवरेज चेम्बर जाम पड़े है,कोई सुध लेने वाला नही है।

मुख्य बाजार में पानी के कारण सीवर लाइन भी ओवर फ्लो हो गया। जिससे गंदा पानी भी सड़कों पर आ गया। मुख्य बाजार में भैरुजी मंदिर के पास हालात विकट नजर आए।

उधर, बीकानेर शहर में भी बादल जल्दी ही रिमझिम के संकेत दे रहे हैं। इससे पहले बीकानेर के कोलायत में रिकार्ड बारिश हो चुकी है, जिसके बाद लूणकरनसर तहसील के गांवों में जबरदस्त बारिश हुई।

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर को येलो अलर्ट में शामिल किया गया है। बीकानेर के अलावा नागौर, भरतपुर, धौलपुर, बारां, कोटा, चूरू, पाली, उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में भी बारिश की चेतावनी दी गई है।

बीकानेर के लूणकरनसर में रात से ही रिमझिम शुरू हो गई। जो सुबह तक तेज बारिश में भी बदली। कई गांवों में झमाझम बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया है। वहीं कस्बे में भी सुबह से मौसम सुहाना है। ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी है। दो दिन पहले तक बीकानेर में अधिकतम तापमान फिर बढ़ने लगा था जो शुक्रवार को नीचे आना तय है। गांवों में भी तेज बारिश के बाद किसान के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। हालांकि अति बारिश नुकसान भी कर सकती है।

स्कूलों में एग्जाम

उधर, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शुक्रवार को फर्स्ट टेस्ट है। बच्चों को बारिश के बीच ही लूणकरनसर और नापासर में स्कूल जाना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्टूडेंट्स को बारिश के कारण परेशान होना पड़ा है।