बीकानेर में बारिश: रुक-रुककर तीन बार हुई बारिश, शहर पानी-पानी हुआ, गांवों में फसलों को मिली राहत

नापासर टाइम्स। कुछ दिनों की गर्मी के बाद शनिवार को बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी ने ही मौसम सुहाना कर दिया। दो बार रुक-रुककर हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया, वहीं गांवों में फसलों ने बरसाती पानी का स्वाद चख लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार तेज गर्मी के साथ बारिश भी अच्छी होगी। किसान इस बारिश को अच्छे जमाने का संकेत बता रहे हैं।

शनिवार सुबह से ही बीकानेर में रिमझिम का सिलसिला शुरू हो गया। दोपहर छह बजे तक तीन बार बारिश से शहर थोड़ा-थोड़ा भीगा । सुबह करीब छह बजे, दोपहर दो बजे और फिर शाम करीब छह बजे हुई हल्की बारिश ने हवाओं को ठंडा कर दिया। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई, लेकिन ठंडक का अहसास पहले से बढ़ा है। सुबह छह बजे हुई रिमझिम के वक्त हवाओं की गति सामान्य थी लेकिन दोपहर दो बजे बूंदाबांदी के साथ ही तेज हवाएं चली। एक बार तो तूफान ही आया लेकिन कुछ देर में शांत भी हो गया। इसके बाद शाम छह बजे फिर बारिश शुरू हुई। इस बार बारिश की बूंदे पहले दो बार से ज्यादा बड़ी थी। तीनों ही बार हुई बारिश सिर्फ सड़कों को भीगोने वाली साबित हुई। बीकानेर के अलावा आसपास के गांवों में भी हल्की बारिश हुई है। बारिश से किसानों को अच्छे जमाने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीकानेर में बारिश हुई लेकिन इतनी नहीं हुई कि उसे मिलीमीटर में मापा जा सके। बहुत कम बारिश के कारण तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई। अधिकतम तापमान अभी भी 31.5 डिग्री सेल्सियस है जबकि न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा। आज हुई रिमझिम का असर एक-दो दिन में देखने को मिल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण आगे के एक-दो दिन ऐसा ही माहौल रह सकता है।