

नापासर टाइम्स कस्बे में बुधवार शाम को करीबन 6:15 बजे पश्चिम दिशा से आए बादलों ने पौन घंटे मध्यम तेज बरसात करके राहत प्रदान की, लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को अच्छी बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे खिल गए बारिश के दौरान मुख्य बाजार में तोलियासर भेरूजी मंदिर के आगे सीवरेज चैंबर से ओवरफ्लो होकर पानी बहता रहा,स्टेशन रोड पर नीमड़ी वाला सदन के आगे जल भराव हुआ वहीं पुलिस थाने के आगे भी जल भराव हो गया है बारिश के बाद ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया।

