राजस्थान में तीन दिन बाद फिर बारिश- आंधी का अलर्ट: अप्रैल में पड़ी सर्दी ; मई का पहला हफ्ता भी रहेगा ठंडा

जयपुर समेत कई शहरों में आंधी-बारिश से गर्मी के तेवर नरम पड़ गए हैं। पिलानी, अलवर, धौलपुर समेत कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 2 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। रविवार देर शाम धूलभरी हवा चलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। फिर 27-28 अप्रैल से एक मजबूत

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। फिर 27-28 अप्रैल से एक मजबूत सिस्टम एक्टिव होगा। इसके असर से आंधी- बारिश का दौर वापस शुरू होगा। यह रुक-रुककर चलता रहेगा।

मौसम केंद्र जयपुर और सिंचाई विभाग से जारी रिपोर्ट देखें तो कल जयपुर के चौंमू, चाकसू, कोटखावदा, जमवारामगढ़, आंधी, माधोराजपुरा, फागी समेत कई जगहों पर 1 से 3MM तक बरसात हुई। इससे पहले जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी चली।

यह स्थिति झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर एरिया में भी रही। अंधड़ – बूंदाबांदी के बाद जयपुर, दौसा, झुंझुनूं समेत कई शहरों में ठंडी हवा चलती रही। इससे तापमान में गिरावट हुई और कई शहरों में मौसम सुहावना हो गया।

6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा तापमान आंधी बारिश के कारण राजस्थान के कई शहरों में पारा लुढ़क गया। धौलपुर में सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही। यहां एक दिन पहले अधिकतम तापमान 38.8 था, जो गिरकर कल 32.4 डिग्री पर आ गया।

इसी तरह झुंझुनूं के पिलानी में तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 31.4 पर पहुंच गया। अलवर में कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम रहा । करौली में भी तापमान में 4.5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई। तापमान में गिरावट के कारण राज्य के अधिकांश शहरों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है।

अगले तीन दिन मौसम शुष्क

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- आज से अगले तीन दिन यानी 26 अप्रैल तक राज्य में मौसम साफ रहेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद 27-28 अप्रैल से उत्तर भारत में मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव होगा।

इसके असर से राजस्थान में आंधी बारिश हो सकती है। इस सिस्टम के असर से मई में लोगों को गर्मी का परेशान नहीं करेगी। मई के पहले हफ्ते में दो या तीन दिन राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवा के साथ बरसात हो सकती है। इससे तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

सीकर में आज सुबह बारिश

सीकर में रविवार सुबह हुई बारिश और अंधड़ के बाद तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली। सीकर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री से 14.5 डिग्री पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक फिलहाल सीकर में मौसम साफ रहने वाला है। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी भी होगी। आज बादलों की आवाजाही रह सकती है।