रेलवे : बाबा के भक्तों को मिलेगी सुविधा, रामदेवरा के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलेगी

नापासर टाइम्स। भादवा माह में जैसलमेर के रामदेवरा में भरने वाले लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले की तैयारियों में लोग जुट गए हैं। वहीं भक्तों को राहत देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके लिए बीकानेर के लालगढ़, श्री गंगानगर, आशापुरा गोमट, मारवाड़ जक्शन से स्पेशल ट्रेनें मेले के लिए चलाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को परेशनी नहीं हो। रेलवे भगत की कोठी-आशापुरा गोमट-भगत की कोठी, रामदेवरा-मारवाड जं., लालगढ-रामेदवरा, श्रीगंगानगर-रामदेवरा के बीच में स्पेशल ट्रेनें संचालित करेगा। रही है। साथ ही रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल ट्रेन के समय परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04725, लालगढ-रामदेवरा मेला स्पेशल 17 से 26 सितंबर तक लालगढ़़ से शाम 05:30 बजे रवाना होकर रात 08:30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04726, रामदेवरा-लालगढ़ मेला स्पेशल 17 से 26 सितंबर तक रामदेवरा से रात 09:०० बजे रवाना होकर मध्यरात्रि 12:.20 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04727, श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल 16 से 26 सितंबर तक श्रीगंगानगर से शाम 06:३० बजे रवाना होकर अल सुबह 03.35 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04728, रामदेवरा-श्रीगंगानगर मेला स्पेशल 16 से 26 सितंबर तक रामेदवरा से सुबह 04:15 बजे रवाना होकर दोपहर 01:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में केसरीसिंहपुर, श्रीकरनपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जाठूसाना, सूरतगढ, अर्जनसर, महाजन, लूणकरनसर, लालगढ, कोलायत व फलौदी स्टेशनों पर ठहरव करेगी।

नोट:- श्रीगंगानगर-रामदेवरा मेला स्पेशल 17 सितंबर व 22 सितंबर और रामदेवरा-श्रीगंगानगर 18 सितंबर और 23 सितंबर को अनुरक्षण कार्य के कारण नहीं चलेगी।

यहां से भी चलेगी…
भगत की कोठी-आशापुरा गोमट से ट्रेन संख्या 04811, भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 08 से 29 सितंबर तक भगत की कोठी से मध्य रात्रि 01.40 बजे रवाना होकर सुबह 05:30 बजे आशापुरा गोमट पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04812, आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल 08 से 29 सितंबर तक आशापुरा गोमट से 06.00 बजे रवाना होकर 09.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह ट्रेन जोधपुर, मारवाड़ मथानिया, ओसियां, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहरव करेगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 04814, रामदेवरा-मारवाड़ जं. मेला स्पेशल 15 से 29 सितंबर तक रामदेवरा से दोपहर 02:०० बजे रवाना होकर रात 08:०० बजे मारवाड़ जं. पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04813, मारवाड़ जं-रामदेवरा मेला स्पेशल 15 से 29 सितंबर तक मारवाड़ जं. से रात 09:00 बजे रवाना होकर अल सुबह 02:00 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में फलौदी जं.,ओसियां, मारवाड़ मथानिया, जोधपुर, भगत की कोठी व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहरव करेगी।

इसके समय में परिवर्तन :

ट्रेन संख्या 04810, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल 16 सितंबर से समय में परिवर्तन किया जा रहा है। यह ट्रेन परिवर्तित समय रामदेवरा से मध्य रात्रि 02:30 बजे रवाना होकर अल सुबह 05:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।