नापासर न्यूज। कोलकाता : नागरिक स्वास्थ्य संघ ने संघ नेत्रालय में नापासर नागरिक मंच के सहयोग से सेवा शिविर में 51 नागरिकों की आख में मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया। समारोह अध्यक्ष शंकरलाल बाहेती, विशिष्ट अतिथि उमेश बाहेती, मनोज मूंधड़ा, राजेन्द्र मूंधड़ा, नापासर नागरिक मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश करनानी, सचिव उमाशंकर मूंधड़ा, रामेश्वर लाल झंवर, शिव कुमार झंवर, डॉ. एलएन ओझा, मदन मोहन दमानी एवं अतिथियों का स्वागत नागरिक स्वास्थ्य संघ के उपाध्यक्ष इन्द्र कुमार डागा, सचिव विकास चन्द चांडक, गोवर्धन मूंधड़ा, बिमल बालासिया, विजय बागड़ी एवं कार्यकर्ताओं ने किया। अतिथियों संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता के मार्गदर्शन में संस्था की प्रगति के लिये शुभकामना देते हुए नेत्र चिकित्सा एवमं सेवा कार्यों की सराहना की। साथ ही हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विकास चांडक ने बताया कि सन् 1955 से अब तक नागरिक स्वास्थ्य संघ ने 83 हजार से अधिक नागरिकों की आंख में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर नेत्र ज्योति प्रदान की है। शिव शंकर करनानी, जितेन्द्र झंवर, राजकुमार मूंधड़ा, जुगल किशोर राठी, श्रीप्रकाश बंग, नारायण दास झंवर, बृजगोपाल मूंधड़ा, नारायण दास मूंधड़ा, श्रीकिशन मूंधड़ा, मधुसूदन सफ्फड़, गणेश लाखोटिया और राजकुमार कोठारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय रहे।