युवाओं को नशे से बचाए,बच्चो को मोबाइल का कम से कम प्रयोग करने दे,यातायात नियमो का पालन करे नापासर थाने में हुई सीएलजी बैठक*

नापासर न्यूज। नापासर थाने में रविवार को थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में सीएलजी की बैठक का आयोजन हुआ,बैठक में सड़क सुरक्षा,पोक्सो एक्ट,सोशल मीडिया के दुरूपयोग,नशे की रोकथाम सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई,थानाधिकारी ने बताया कि आजकल युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ रहा है,युवा पीढ़ी नशे के आगोश में बर्बाद हो रही है,अपने बच्चो पर विशेष ध्यान दे,वो क्या कर रहे है कहाँ जा रहे है,किसके साथ ज्यादा समय व्यतीत कर रहे है,मोबाइल में क्या देखते है इन सब पर नजर रखनी चाहिए,सोशल मीडिया का सदुपयोग हो,वायरल अफवाहों पर ध्यान नही देना चाहिए और ना ही आगे फॉरवर्ड करना चाहिए,मोबाइल पर पोर्न वीडियो और धार्मिक उन्मांद से सबंधित सामग्री को न देखे,सामाजिक सौहार्द बनाये रखे,अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दे,यातायात के नियमो का पालन करे,दुर्घटना में घायलों को तुरन्त अस्पताल पहुंचाए,वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट पहने,रात्रि को डीपर का प्रयोग करे,उंटगाड़ो व ट्रेक्टर ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए,मादक पदार्थो के सेवन से बचे,बैठक में हैड कास्टेबल खीयाराम,कॉन्स्टेबल सुरेंद्र राव,भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,शिवरतन बोहरा,बजरंग झंवर,गोपी सोनी,श्याम सुंदर माली,रामकिशन पेड़ीवाल,राधाकिशन व्यास,प्रकाश धामा,सुरजाराम छिम्पा,गोपीकिशन ओझा,सीताराम नाई,जगदीश नाई,सुनील चौधरी,महादेव पारीक,मनोज ओझा,बसन्त स्वामी,जगदीश दैया,राम पारीक,शौकत अली,लीलाधर आसोपा,मदनलाल सहित बड़ी संख्या में रामसर,मूंडसर, शेरेरा,रुणिया बड़ा बास,सींथल, बेलासर, किलचु कल्याणसर से सीएलजी सदस्य व ग्रामीण उपस्थित हुए।