नापासर टाइम्स। गीता देवी बागड़ी बालिका उ.मा.वि. नापासर मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान सभी समारोह आयोजित किया गया,कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प व दीप प्रज्जवलित कर किया गया, समारोह में शैक्षिक व सह शैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली छात्राओं, पूर्व छात्राओं जो सरकारी सेवा में कार्यरत है एवं उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा में परिणाम देने वाले शिक्षकों का सम्मानित किया समारोह के मुख्य अतिथि वीरेन्द्र बेनीवाल पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री ने सम्बोधित करते हुए सी. एम. मूँघड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट का विद्यालय के शानदार भवन एवं भौतिक सुख सुविधा उपलब्ध करवाने पर आभार प्रकट किया,कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षक प्रतिभाशाली एवं मेहनती होते है जिसके परिणाम स्वरूप अच्छा परिणाम प्राप्त होता है,कक्षा 12वीं मे भूगोल विषय में तीन छात्राओं के 100 में से 100 अंक तथा 14 छात्राओं ने 100 मे से 95 से अधिक अंक प्राप्त करने पर भूगोल व्याख्याता श्रवण कुमार बेनीवाल एवं इन्दिरा शर्मा व्याख्याता को एनएसएस में राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन स्वामी ने स्कूल की शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों (उपलब्धियों) का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अभिभावको को विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी अच्छा परिणाम देने के लिए शाला स्टॉफ टीम भावना से कार्य करेगा।
शाला की पूर्व छात्रा प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार,मोनिका गहलोत जूनियर अकॉन्टेन्ट व निकिता गहलोत एलडीसी का सम्मान किया गया,इस अवसर पर मोनिका गहलोत ने कहा कि देश एवं सेवा का माध्यम केवल सेना की नौकरी ही नहीं है बल्कि हम जिस कार्य क्षेत्र में है उसे ईमानदारी एवं निष्ठा से करना ही देश सेवा है। समारोह में विशिष्ट अतिथि लालचन्द आसोपा प्रधान पंचायत समिति बीकानेर सरलादेवी तावणिया सरपंच ग्राम पंचायत नापासर, डॉ. राकेश चौधरी,रतीराम तावणिया,रूपाराम गोयल, मंजू देवी सुथार उपसरपंच,रामरतन सुधार,श्याम सुन्दर करनाणी,गणेश मल नागर की उपस्थित देर भूगोल व्याख्याता अवण कुमार बेनीवाल ने भूगोल विषय में 100 में से अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 2000 रु का चैक एवं चाँदी के सिक्के पुरस्कार के रूप में प्रदान किये।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना हम सब की जिम्मेदारी-पूर्व गृह राज्य मंत्री...