नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले लंबे समय से निजी बसें बेरोकटोक धड़ल्ले से कस्बे के अंदर से मुख्य बाजार से होकर गुजरती है। इन बसों के अंदर से गुजरने को लेकर कई बार कस्बे के जागरूक युवाओं,सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों ने समय-समय पर प्रशासन को अवगत करवाया है,निजी बसों को बाईपास निकालने के लिए पाबंद करने की मांग कई बार की है, पुलिस थाने में सीएलजी बैठक में भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाता है। नापासर में मुख्य बाजार से बीकानेर के लिए रोडवेज बसों का संचालन होता है,लेकिन निजी बसें रोडवेज के समय पर बाजार आकर रोडवेज की सवारियां उठा लेती है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है,भारी वाहनों व निजी बसों से बाजार में हादसे की संभावना बनी रहती है, मुख्य बाजार में दो बड़े विद्यालय संचालित है निजी बसों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण किया जाता है साथ ही छात्र छात्राओं के स्कूल आने जाने के समय इनसे हादसे की संभावना भी रहती है, इसी संबंध में शुक्रवार को सुबह रोडवेज बस बीकानेर जाने के लिए अपने स्टैंड पर खड़ी थी जिसका समय 11:40 पर बीकानेर के लिए रवाना होना था, और 20 मिनट पहले ही रामसर गांव से बीकानेर जाने के लिए निजी बस चालक ने रोडवेज बस के पीछे बस लगा दी,जिसके चलते ट्रैफिक जाम होने लगा और जैसे ही बस के परिचालक ने आवाज लगाई रोडवेज से सवारियां निजी बसों में बैठने लगी, रोडवेज के चालक और परिचालक ने इसका विरोध किया, उसी समय कुछ युवा जागरुक राधाकिशन व्यास,राजकुमार माली,एडवोकेट मेघराज परिहार सहित अन्य नागरिकों ने मिलकर बस चालक को समझाते हुए कहा कि हम अंदर से बस नहीं जाने देंगे,सूचना पर नापासर पुलिस के एएसआई संतोष नाथ ने निजी बस चालक को बाजार में से बस नही ले जाने के लिए पाबंद किया,तब निजी बस वहां से वापस रवाना हुई, एएसआई ने बस के परिचालक से बात करते हुए स्पष्ट कह दिया हैं की आगे से अपनी बसों को बाई पास लेकर जाओ,और अगर अंदर से जाने का परमिट हैं तो पुलिस थाने में अपने रूट के कागज लेकर आओ । इस पर निजी बस के परिचालक ने कहा कि दुबारा मुख्य बाजार के अंदर से नहीं आएंगे। गौरतलब है कि मुख्य बाजार में दो-दो विद्यालय संचालित हैं और काफी बसें सुबह से शाम तक मुख्य बाजार के अंदर से धड़ल्ले से दौड़ती हैं इस पर अंकुश लगाना जरूरी है नहीं तो विद्यालय के समय कभी भी कोई भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है, इस संबंध में मेघराज परिहार,राजकुमार माली,राधाकिशन व्यास ने बताया कि उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए नापासर मुख्य बाजार में से निजी बसों का आना-जाना पूर्णतया बंद करना होगा नही तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।