नए स्टैंड के विरोध में प्राइवेट बसों का चक्का जाम, आज भी नहीं चलेंगी ; चालकों का धरना

    नापासर टाइम्स। नए स्टैंड के विरोध में गुरुवार को बीकानेर में निजी बसों का चक्का जाम रहा। जिले की करीब एक हजार प्राइवेट बसें नहीं चली, जिससे यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। बीकानेर प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष समुद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिला तथा उन्हें बताया कि पूर्व में तय किए गए स्टैंड हटाए जा रहे हैं, जो व्यवहारिक नहीं है। जिला प्रशासन नए स्टैंड तय कर रहा है इससे बस चालकों और यात्रियों को भी असुविधा होगी। यूनियन ने कहा समस्या का समाधान होने तक चक्काजाम जारी रहेगा। गुरुवार को म्यूजियम सर्किल पर लगभग 200 बस चालकों ने धरना दे दिया है। असल में जिला प्रशासन पिछले कुछ महीनों से म्यूजियम सर्किल और भीमसेन सर्किल स्थित बस स्टैंड पर बसों के ठहराव पर आपत्ति जता रहा है। अधिकारियों का कहना है कि भीमसेन सर्किल स्थित बस स्टैंड की जमीन वेटरनरी यूनिवर्सिटी की है। जहां जर्जर दीवार को तोड़कर अनधिकृत बसों का ठहराव किया जा रहा है। वहीं म्यूजियम सकिल के पास बना बस स्टैंड यातायात की दृष्टि से सही नहीं है। जिला प्रशासन ने प्राइवेट बसों का जयपुर रोड स्थित आकाशवाणी और सारदुल क्लब के पास ठहराव करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन प्राइवेट बस यूनियन नए ठिकानों से संतुष्ट नहीं है। उनके पदाधिकारियों का कहना है कि नए ठिकाने बस सवारियों के लिए तकलीफ देह होंगे। प्राइवेट बस यूनियन के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि जिला प्रशासन अगर हठधर्मिता करता है तो प्राइवेट बस ऑपरेटर जिला प्रशासन को बसों की चाबियां सौंप देंगे।