स्व सुरेंद्र सिंह बीठू की स्मृति में पुलिस थाना नापासर को 8 बेरिकेड्स भेंट किये

नापासर न्यूज। स्व सुरेन्द्र‌सिंह पुत्र स्व भंवरदान बीठू की स्मृति में उनके पूत्र राजवीर सिंह एवं ओमवीर सिंह की तरफ से पुलिस थाना नापासर को 8 बेरिकेड्स भेंट किये गए,इस अवसर पर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, सींथल के भवानीसिंह, राजवीरसिंह, वासुदेव सिंह और मांगीलाल नायक,नापासर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जसवंत दैया,सीताराम रैण,गोपी सोनी उपस्थित थे।