शरद पूर्णिमा की अमृत बरसाती चांदनी रात में बालाजी का किया गुणगान,देर रात तक जमे रहे श्रोता,देखे वीडियो

नापासर टाइम्स। कस्बे में रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर बालाजी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए,श्री डुंगरपुरी हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव के रविवार शाम को सवा चार बजे से संगीतमय सुंदरकांड के पाठ का आयोजन हुआ,श्री डुंगरपुरी मित्र मंडल के गोपी लखाणी ने बताया कि राजलदेसर के सुप्रसिद्व कलाकार मनोज मारू ने सुंदरकांड के पाठ किये,बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया,रात्रि को सवा नो बजे से भव्य जागरण का आयोजन हुआ जिसमें अन्नू राजस्थानी हनुमानगढ़,श्याम देरासरी बीकानेर,अनुराधा योगी बीकानेर,कबीर राजस्थानी हनुमानगढ़ मधुर भजनों से बालाजी का गुणगान किया,बालाजी के भजनों पर श्रद्धालु मस्त होकर नाचने लगे,जागरण में देर रात तक श्रोता जमे रहे,रात्रि को सवा बारह बजे ज्योत व प्रसाद का आयोजन हुआ,हनुमान वाटिका,हनुमान धोरा,हनुमान बंगली,पट्टा बास व जाटा बास हनुमान मंदिर में भी शरद पूर्णिमा पर कार्यक्रम हुए।