प्रधान आसोपा ने कहा मानवता से बढ़कर कोई धर्म नही,पंचायत समिति बीकानेर में आईरिस स्कैन मशीन द्वारा वार्षिक पेंशन सत्यापन

नापासर टाइम्स। कलयुग के दौर में जहां एक और आपाधापी और भागमभाग मची है, स्वार्थ में डूबा व्यक्ति खुद में ही खोया है। इस दौर में मानव हित के लिए समर्पित कन्हैया लाल तोलानी सहायक प्रशासनिक अधिकारी नेवेली लिग्नाईट बरसिंहसर जैसे भी व्यक्ति है, जो पूर्ण रूप से सेवाभावी है। कन्हैया लाल ने जब देखा कि बुर्जुग व्यक्ति पिछले तीन महीने से पेंशन न मिलने से परेशान है और इसका कारण उनकी उम्र बढने से फिंगरप्रिंट न आना बताया गया तो फिर पेंशन वेरिफिकेशन आंखो के द्वारा किया जाना ही संभव हो सकता है। कन्हैयालाल ने तुरंत आईरिस स्कैन मशीन मंगवाकर पंचायत समिति बीकानेर मे स्थित कार्यालय ब्लाॅक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग को दान कर दी। उक्त मशीन से मात्र एक घंटे में 12 व्यक्तियों का वार्षिक पेंशन सत्यापन किया जा चुका है। जिससे इन व्यक्तियों को नियमित पेंशन मिलना शुरू हो जायेगी। सभी बुर्जुग मुस्कुरा रहे थे। इस आईरिस स्कैन मशीन के लिए बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा एवं प्रोग्रामर संजय जनागल ने आभार व्यक्त किया।
प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि मानवता से बडा कोई धर्म एवं कोई सेवा नहीं है। कन्हैया लाल जी भविष्य में भी इसी तरह मानव सेवा की मिसाल पेश करते रहेगे। प्रोग्रामर संजय जनागल ने बताया कि कार्यालय पंचायत समिति बीकानेर में अब आईरिस स्कैन द्वारा वार्षिक पेंशन सत्यापन का कार्य किया जा रहा है, जिनका भी वार्षिक पेंशन सत्यापन में अंगूठा नहीं लग रहा हो, वह इस कार्यालय में आकर अपना वार्षिक पेंशन सत्यापन करवा सकता है। इस दौरान विवेक शर्मा सहायक प्रोग्रामर,प्रियंका मुंगिया सहायक प्रोग्रामर एवं मोहम्मद अजीज सूचना सहायक उपस्थित रहे।