नापासर टाइम्स। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान व नापासर निवासी लालचन्द आसोपा ने अपने गाँव के 452 परिवारों को अपने निजी खर्चे से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़कर एक अनूठा सामाजिक सरोकार का कार्य किया है,कस्बे में ग्राम पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को जिला प्रशासन और पंचायत समिति प्रधान लालचन्द आसोपा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिरंजीवी योजना के रजिस्ट्रेशन के मेगा शिविर का आयोजन हुआ,इस योजना से जुड़ने वाले लाभार्थियों के 850 रु की प्रीमियम राशि प्रधान लालचन्द आसोपा ने वहन की है,आमजन के लिए इस योजना से जुड़ने का निःशुल्क शिविर लगाया गया,शिविर में एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा, बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा, बीसीएमओ सुनील कुमार हर्ष,सामाजिक कार्यकर्ता रतिराम तावनिया,बुलाकी पारीक,नरेंद्र सादानी,विनीत आसोपा,श्रेयांश आसोपा,मनोज आसोपा के नेतृत्व में ईमित्र संचालको ने वंचित ग्रामीणों का चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन किया,एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई ने कहा कि जिन लोगो के ग्राम पंचायत नापासर में बीमा हुए उनका सभी का प्रति व्यक्ति का पंजीयन शुल्क 850 रुपए बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा द्वारा वहन किया गया है, प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि राजस्थान के जननायक अशोक गहलोत के द्वारा आमजन के हित मे चलाई जा रही इस योजना से उनके गांव का कोई परिवार वंचित न रहे, मेरे गांव के अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े और फायदा उठाए,इसी सोच के साथ वंचित परिवारों को उन्होंने जोड़ने का प्रयास किया है,एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस शिविर को लेकर ग्राम पंचायत नापासर में ई मित्र संचालको की स्टाले लगाई गई है,साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्यकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा सहयोगिनी सहित बीडीओ दिनेशचन्द्र मिश्रा, ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार मेघवाल,हल्का पटवारी ओम प्रकाश भी मौके पर मौजूद रहे,शिविर शाम को छ बजे तक चला, पंजीयन को लेकर ई मित्र स्टालों पर ग्रामीणों की लाइन लगी रही। नापासर हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर दीपक मीणा,सीडीबीओ नवरंग लाल मेघवाल,प्रोग्राम संजय जनागल,बीकानेर चिकित्सा विभाग से ऋषि कल्ला आदि उपस्थित रहे ,एसडीएम अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया की मेगा शिविर को लेकर सात ई मित्र संचालकों को ग्रामीणों के पंजीयन को लेकर सुबह दस बजे से शाम को छ बजे तक ग्राम पंचायत में लगाया गया,ग्रामीणों ने प्रधान आसोपा की इस सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए आभार प्रकट किया है।