नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति बदहाल है,शुक्रवार शाम को साढ़े चार बजे गुल हुई बिजली साढ़े सात बजे सुचारू हुई,इस सबन्ध में विद्युत निगम में सम्पर्क करने पर 132 केवी से बन्द बताई गई,132 केवी जीएसएस पर बिना सूचना दिए तीन घण्टे अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश है,बिजली आधारित कामकाज ठप हुए वही गर्मी व उमस से लोगो को परेशान होना पड़ा,गुरुवार देर रात को भी ढाई तीन बजे आधे गांव की गुल हुई बिजली शुक्रवार दोपहर को चालू हुई,जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ा,विद्युत निगम में जिम्मेदार अधिकारियों की बेपरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है,बार बार फाल्ट निकालने का बोलकर बिजली आपूर्ति बाधित की जा रही है,जबकि एक बार मे कटौती करके लाइन सुचारू करनी चाहिए,इस सबन्ध में जिम्मेदार अधिकरियो से सम्पर्क करने पर कोई सुनवाई नही की जा रही है।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर नापासर में विद्युत आपूर्ति बदहाल,बिना सूचना के घण्टो बिजली बंद,लोगो मे आक्रोश*