नापासर में पुलिस सुस्त चोर चुस्त,दस दिनों में दूसरे मन्दिर में चोरी,सीसीटीवी कैमरे लम्बे समय से बन्द

नापासर टाइम्स। कस्बे में पिछले दस दिनों में दो मंदिरों में चोरी की वारदात हो चुकी है,मंगलवार देर रात को सींथल सड़क स्थित साईं बाबा मन्दिर में ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोरों ने चांदी के तीन छत्र व मुकुट चोरी कर लिया,इससे पहले पारीक चौक में भैरुनाथ मन्दिर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है,सर्दियों की शुरुआत में ही चोरी की वारदातें शुरू हो चुकी है,कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कितने ही महीनों से बन्द पड़े है,हर बार थाने में सीएलजी की मीटिंग में कैमरों को लेकर शिकायत की जाती है लेकिन पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत पर जिम्मेदारी डाल देते है तो ग्राम पंचायत द्वारा इतने महीनों से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है,सुरक्षा के लिहाज से लगाये गए सीसीटीवी कैमरे बन्द होने से इनका कोई उपयोग नही हो पा रहा है,चोरी की वारदातें लगातार होने से ग्रामीणों में रोष है,पुलिस से रात्रिकालीन गश्त सक्रिय करने की मांग की गई है।