आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्विनी की उपस्थिति में हुई पुलिस सम्पर्क सभा,पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों से किया सीधा संवाद

नापासर टाइम्स। पुलिस की रोजमर्रा की जिन्दगी में आने वाली परेशानियों, प्रोत्साहन और संवाद के लिए शनिवार को पुलिस सम्पर्क सभा का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों से सीधा संवाद किया। अपनी बातें रखी, परेशानी बताई और अधिकारियों ने भी उनकी बातों को अच्छे से सुनकर उचित समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संगठित अपराध की रोकथाम में समाज की भूमिका को लेकर यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें प्रथम को 5000 रुपए, द्वितीय को 3000 रुपए और तृतीय को 2000 रुपए का गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए गए। साथ ही उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सम्पर्क सभा में प्रतिभावान बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी गई,पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने बताया कि कुछ पुलिस कर्मियों के बच्चे आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गए हैं या अपराधियों से उनके सम्पर्क हैं। ऐसे बच्चों को काउंसलिंग करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह समस्या काफी गम्भीर है, इसे पूरी तरह दूर करने का प्रयास किया जा रहा है