धमकी मामले में पुलिस लापरवाहः वेद व्यास को दूसरे दिन भी पाकिस्तान से मिली धमकी, नया शहर थाने में FIR तक दर्ज नहीं

नापासर टाइम्स। भारतीय जनता युवा मोर्चे के शहर अध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान से एक बार फिर धमकी मिली है। लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान से आए मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद भी नयाशहर पुलिस ने अब तक मामला दर्ज नहीं किया है, बल्कि परिवाद दायर करके धमकी से जुड़ी रिपोर्ट जयपुर व नई दिल्ली तक भेज दी है। अब ये पता लगाया जा रहा है। कि ये मैसेज कहां से आया और किसने भेजा है?

वेद व्यास को लगातार दूसरे दिन धमकी भरे मैसेज भेजे गए हैं, जिसमें खालिस्तान जिंदाबाद का नारा भी लिखा गया है। इसके साथ ही लिखा है कि अगर तुम अपनी राजनीति करो लेकिन पाकिस्तान और कश्मीर को बीच में मत लाओ। अगर ऐसा करोगे तो तुम्हारी प्रॉब्लम को फिक्स कर देंगे। इसके साथ ही एक आतंकी का फोटा व दो वीडियो इमोजी भी भेजे हैं। जिसमें हथियारों के साथ एक युवक को दिखाया गया है। गुरुवार सुबह आये ये मैसेज भी नयाशहर पुलिस को दिए गए हैं।

उधर, नयाशहर पुलिस ने इस बारे में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है। परिवाद दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है नयाशहर थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि इस बारे में राज्य व केंद्र सरकार से जुड़े पुलिस व जांच संस्थाओं को रिपोर्ट कर दी गई है। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

अब तक सुरक्षा नहीं

वेद व्यास को अब तक पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई है। यहां तक कि उसके आवास व आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस का कोई जाब्ता नजर व आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस का कोई जाब्ता नजर नहीं आ रहा है। जो मैसेज आए हैं, उनके पाकिस्तान से ही आने की पुष्टि होने पर व्यास को अतिरिक्त सुरक्षा दी जा सकती है।