देर रात को पुलिस ने एमडी नशे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। पंजाब सहित श्रीगंगानगर व बीकानेर के इलाकों में एमडी के नशे में डूबे किशोरों, किशोरियों व युवाओं के वीडियो व खबरें समाज के लिए चिंताजनक ही नहीं एक चुनौती के रूप में सामने आ खड़ी हुई है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक युवक को एमडी बेचने के आरोप में बीती रात अरेस्ट किया है। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार अपनी टीम कांस्टेबल अनील मील, वेदप्रकाश, महेश कुमार व ड्राइवर राकेश कुमार के साथ गश्त पर रवाना हुए। पूरे प्रकरण में विशेष भूमिका कांस्टेबल नरेंद्र सिंह की रही। हेमासर फांटे पर एक युवक पुलिस दल को देखकर दौड़ने लगा। पुलिस टीम ने युवक का पीछा किया और उसे पकड़ कर तलाशी ली। युवक के पास 4.55 ग्राम एमडी की पुड़िया बरामद की। एमडी बेचने की राशि भी 18,300 रूपए नगद बरामद किए। जब्त की गई एमडी की अनुमानित बाजार लागत एक लाख रूपए से अधिक है। एसआई एसआई राजेंद्र कुमार ने बताया कि आड़सर बास निवासी 29 वर्षीय आशीष बोहरा उर्फ रामाराम पुत्र कृष्ण कुमार बोहरा को गिरफ्तार कर हवालात में डाला गया है। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एमडी के नशे का पहला प्रकरण सामने आया है। इसकी सप्लाई चैन के बारे में पूरी जांच पड़ताल की जाएगी। कहां से खरीद हुई व किसे बेचा गया की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच सेरूणा थानाधिकारी संध्या को दी है।