पीएम मोदी आएंगे बीकानेर,हो सकता है जामनगर लुधियाना कॉरिडोर का लोकार्पण

नापासर टाइम्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आएंगे। पीएम की आमसभा छतरगढ़ में हो सकती है। तथा शीघ्र ही पीएम के दौरे की तारीख का ऐलान होगा। जिला प्रशासन को पीएमओ से ये संकेत मिले है। भारतमाला प्रोजेक्ट जामनगर लुधियाना कॉरिडोर का लोकार्पण करने का कार्यक्रम पीएम का बन रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव को चलते भी इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

भारतमाला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा राजस्थान से होकर निकल रहा है। गुजरात और पंजाब को आपस में जोड़ने वाले इस कॉरिडोर का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है। बीकानेर से जोधपुर और सांचौर जाने के लिए भी सड़क तैयार हो गई है। ये आम सड़कों से अलग है। बीकानेर में छत्तरगढ़, जयपुर रोड और जोधपुर रोड से इस मार्ग पर चढ़ने का विकल्प दिया गया है। इसके बाद सड़क सीधे जोधपुर व सांचौर ही उतरेगी। इसके आगे ये सड़क एक तरफ जामनगर और दूसरी तरफ लुधियाना उतरेगी। इस कॉरिडोर में एक तरफा सड़क पर चढ़ने के बाद सामने से कोई वाहन नहीं आएगा। ऐसे में सड़क पर हादसों की संभावना बहुत कम रह गई है।

छत्तरगढ़ में हो सकती है सभा

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया जा रहा है। फिलहाल छत्तरगढ़ के आसपास सभा स्थल देखा जा रहा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री बीकानेर शहर आते ही हैं, ऐसे में बीकानेर से बाहर आमसभा करवाने का मानस है। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के निर्देशन में ही सभा का स्थल तय किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री मेघवाल स्वयं सभा स्थल के लिए निरीक्षण कर रहे हैं।