नापासर टाइम्स। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी के चेहरे को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्व का सबसे लोकप्रिय चेहरा है और वह नरेंद्र मोदी का। विधानसभा चुनाव में भाजपा के पास चेहरों की कमी नहीं है। भाजपा कमल और नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है। बता दें, राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग उठती रही है। वसुंधरा समर्थक राजे को चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। वसुंधरा समर्थकों का कहना है कि पूर्व सीएम को चेहरा घोषित करने पर विधानसभा चुनावों में पार्टी को बंपर जीत मिलेगी। हालांकि, वसुंधरा के सियासी विरोधी माने जाने वाले बीजेपी प्रदेश सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कहते रहे हैं कि विधानसभा चुनाव पीएम मोदी और पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के आधार पर लड़ा जाएगा।
*एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया*
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राजधानी जयपुर में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजस्थान में सरकार की हालत किसी छिपी नहीं है। मैंने एक टैक्सी ड्राइवर से पूछा। उसने कहा कि सरकार रिपीट नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पायलट से कभी-कभी मुलाकात हो जाती है। गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- सचिन पायलट तो कांग्रेस के नेता है। कभी-कभी राम राम हो जाती है, ये इनके घर का मामला है। अशोक गहलोत बड़े नेता है। हमारे में उड़ी में एक कहावत है नाच ना जाने आंगन टेड़ा। राजधानी जयपुर में एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही।
*बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान*
बता दें,राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन बीजेपी में सीएम फेस को लेकर खींचतान जारी है। वसुंधरा समर्थक सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन पार्टी आलाकमान ने इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि था पीएम मोदी के चेहरे पर विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। जेपी नड्डा ने गुटबाजी दूर करने की नसीहत भी दी थी।