नापासर टाइम्स। फलोदी के सट्टा बाजार के समीकरण कह रहे हैं कि इस बार राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।
फलोदी सट्टा बाजार में चुनाव से कुछ महीने पहले समीकरण कांग्रेस के पक्ष में थे। टिकट बंटने के बाद फिफ्टी-फिफ्टी मामला था। अब 25 नवंबर को मतदान के बाद समीकरण फिर बदल गए हैं।
फलोदी सट्टा बाजार बीजेपी की 115 से 118 और कांग्रेस की 68 से 70 सीट मान रहा है।
बीजेपी की जीत पर 30 पैसे और कांग्रेस पर चार से पांच रुपए भाव दिए जा रहे हैं। सट्टा मार्केट में जिसपर जितना कम भाव उतनी जीत की संभावना उतनी ज्यादा मानी जाती है।
समीकरण सिर्फ सत्ता नहीं, सीएम फेस को लेकर भी हैं। माना जा रहा है कि पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो वसुंधरा राजे सीएम बन सकती हैं। वसुंधरा के बाद अर्जुनराम मेघवाल दूसरी चॉइस होंगे।
सट्टा बाजार के अनुसार, इस बार बाड़मेर में रविंद्र सिंह भाटी और प्रियंका चौधरी की जीत और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी की हार चौंकाने वाली होगी।
दावा : एकतरफा जीतेंगी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
झालरापाटन सीट पिछले 20 साल से कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई है। वर्ष 2003 से यहां कोई भी मुद्दे और जातीगत समीकरण काम नहीं कर रहे हैं।
यह सीट वसुंधरा राजे का गढ़ बनी हुई है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने वसुंधरा को चुनौती देने के लिए मानवेंद्र सिंह को खड़ा किया, लेकिन वसुंधरा राजे ने 34 हजार वोटों से हरा दिया।
इससे पहले वर्ष 2003 में सचिन पायलट की मां रमा पायलट ने उनके सामने चुनाव लड़ा लेकिन वे भी 27 हजार वोटों से हार गईं।
इस बार वसुंधरा राजे के सामने कांग्रेस से रामलाल चौहान चुनाव लड़ रहे हैं। फलोदी सट्टा मार्केट के अनुसार वसुंधरा राजे की एक तरफ जीत होगी। उनकी जीत पर मार्केट में 20 से 30 पैसे का भाव चल रहा है।
सट्टा मार्केट का वसुंधरा के सीएम बनने पर दांव
भाजपा ने राजस्थान में इस बार चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा। सीएम फेस की घोषणा नहीं की।
चुनाव के समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को साइड लाइन करने की चर्चा थी। कारण- पिछले चुनाव में वसुंधरा के खिलाफ एंटी इनकमबेंसी और नाराजगी।
हालांकि टिकटों की दूसरी लिस्ट से तय हो गया कि भाजपा चुनावों में वसुंधरा को साथ लेकर ही आगे बढ़ेगी।
इनकी हार बता रहा है सट्टा मार्केट
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला : कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने इस बार बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ा है। उनके सामने बीजेपी से जेठानंद व्यास थे। हालांकि इस बार सीट पर पिछली बार से कम मतदान हुआ। सट्टा मार्केट के अनुसार यहां एंटी इनकमबेंसी और हिंदुत्व फैक्टर के कारण बीडी कल्ला की हार होगी।
सट्टा बाजार का आंकलन है कि पूर्ण बहुमत न आने या 100 से कम सीटें रहने पर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। वसुंधरा राजे के सीएम बनने का भाव 3 रुपए चल रहा है। अर्जुन राम मेघवाल दूसरी चॉइस रहेंगे। मेघवाल के 6 से 7 रुपए भाव हैं।
ऊर्जामंत्री भंवर सिंह भाटी : कोलायत सीट पर कांग्रेस से
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, बीजेपी से देवी सिंह भाटी के पोते अंशुमान सिंह भाटी और आरएलपी के रेवत राम पंवार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। भंवर सिंह भाटी ने वर्ष 2013 में देवी सिंह भाटी और वर्ष 2018 में देवी सिंह की बहू पूनम कंवर को हराया था, लेकिन इस बार सट्टा मार्केट अंशुमान की जीत का दावा कर रहा है।
बद्रीराम जाखड़ : सट्टा बाजार के अनुसार, पाली जिला
इस बार भी बीजेपी का गढ़ रहेगा। जिले की बाली सीट से कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ और बीजेपी से पुष्पेंद्र सिंह राणावत चुनाव लड़ रहे हैं। यहां मतदान में इस बार चार प्रतिशत बढोतरी के साथ 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। सट्टा मार्केट के अनुसार यहां मुख्यमंत्री गहलोत के नजदीकी बद्रीराम जाखड़ हार रहे है।
राजपरिवार और सांसदों का रहेगा दबदबा
सिद्धी कुमारी : वर्ष 2008 में परिसीमन के बाद बीकानेर
पूर्व सीट से लगातार तीन बार से पूर्व राज परिवार की सिद्धी कुमारी जीत रही हैं। इस बार बीजेपी की सिद्धी कुमारी के सामने कांग्रेस के यशपाल गहलोत हैं। सट्टा मार्केट के अनुसार इस बार सिद्धी कुमारी करीब पांच हजार वोटों से जीत रही हैं।