आज बारह से दो बजे तक पेट्रोल पंप बंदः सिर्फ दो घंटे तक बंद रहेंगे बीकानेर शहर के पेट्रोल पंप, देर रात तक लगी थी भीड़

    नापासर टाइम्स। बीकानेर के करीब ढाई सौ पेट्रोल पंप आज दोपहर बारह बजे से दो बजे तक बंद रहेंगे। प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल पंपों की हड़ताल का समर्थन करते हुए बीकानेर में सिर्फ दो घंटे का बंद रहेगा। इससे पहले शनिवार रात तक लोगों की पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगी रही।

    बीकानेर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के

    बीकानेर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी ने बताया कि राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के बंद का समर्थन करते हुए जिले के सभी पेट्रोल पंप दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। इस दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल की बिक्री नहीं होगी।

    राज्य के कई जिलों में 48 घंटे की सांकेतिक हड़ताल रखी गई है, वहीं कुछ जिलों में कुछ घंटों के लिए हड़ताल की गई है। बीकानेर में भी दो दिन के बजाय दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की मांगों का समर्थन किया गया है। अपनी मांगों को लेकर पेट्रोल पंप संचालक पहले भी हड़ताल पर गए थे लेकिन कोई निर्णय नहीं हुआ। तब कांग्रेस सरकार ने आश्वासन दिया था।

    ये है पेट्रोल पंप संचालकों की मांग

    दरअसल, पिछले सात साल से पेट्रोलियम पदार्थ बेचने वाले डीलर्स के कमीशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है। ऑयल कंपनी ल्यूब ऑयल और प्रीमियम प्रोडेक्ट की जबरन आपूर्ति कर रही है, जिससे डीलर्स को नुकसान हो रहा है।