जनप्रतिनिधि और नागरिक ध्यान दे…..नापासर रेलवे फाटक पर आरयूबी की महती आवश्यकता,24 घण्टे में 25 से 30 ट्रेनें गुजरती है,बन्द रहता है फाटक,इलेक्ट्रिक लाइन शुरू होने पर और बढ़ जाएगी समस्या

नापासर टाइम्स। कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय जाने के लिए नापासर-बीकानेर रेलवे लाइन पर बने रेलवे फाटक को क्रॉस करना पड़ता है,यही रेलवे फाटक ट्रेनों की अधिक व्यवस्तता के चलते 24 घण्टो में 30 से ज्यादा बार बन्द होता है, सुपरफास्ट, पैसेंजर, मालगाड़ियो के आवगमन से बार बार हर एक एक घण्टे में दस से पन्द्रह मिनट तक फाटक बंद रहता है जिससे वाहनों की कतारें लग जाती है,मरीजो को बीकानेर पहुंचाने में फाटक बंद होने पर हालत गंभीर हो जाती है,अब तो बीकानेर-नापासर-जसरासर रुट पर स्टेट हाइवे बन रहा है ऐसे में सड़क पर यातायात का भारी दबाव रहेगा,फाटक बन्द रहने से सभी को परेशानी का सामना करना पड़ेगा,दो तीन महीनों में इस लाइन पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें चालू हो जाएगी,जिससे कुछ नई ट्रेने चालू होगी,कुछ दूसरी ट्रेनों का आवागमन यहां से और होगा,बीकानेर जयपुर रुट भी खुल जाने से कम से कम दो ट्रेनों का अपडाउन जयपुर के लिए रहेगा,ट्रेनों की संख्या इस रूट पर इतनी बढ़ जाएगी कि रेलवे फाटक लगभग बन्द रहेगा,तब क्या होगा ये स्थिति आने वाली है जनप्रतिनिधियों और जागरूक नागरिकों से अपील है कि वो इस मुद्दे को गहराई से लेते हुए यहा पर ओवर या अंडरब्रिज बनाने की मांग सरकार से करे ताकि समय रहते गंभीर होने वाली इस समस्या से निजात मिल सके।