

नापासर टाइम्स। कस्बे में शुक्रवार की सुबह 11:09 पर लगातार दो बार लोगों ने जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनी। लोगों का दावा है कि इतनी तेज आवाज पहले कभी नहीं सुनी। यह आवाज ऐसी थी मानों बिल्डिंग तक दहल गई हो। 25 से 30 किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों ने यह आवाज सुनने का दावा किया है।
सभी एक-दूसरे को फोन कर यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर यह कैसा धमाका था। सम्भावित यह एयरफोर्स के रूटीन अभ्यास का हिस्सा है। हो सकता है कि सुपरसोनिक बूम के कारण तेज आवाज हुई। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
सुपरसोनिक बूम से होती है आवाज
एयरफोर्स नियमित रूप से अभ्यास करता है। फाइटर प्लेन से जब सुपरसोनिक बूम निकलता है तो तेज आवाज होती है। सेकेंडों में प्लेन काफी दूर तक गया होगा, यही कारण है कि लंबी दूरी तक लोगों ने यह आवाज सुनी होगी। प्रशासन का कहना है कि यह रूटीन अभ्यास का हिस्सा हो सकता है।
जानिए सुपरसोनिक बूम के बारे मे
सुपरसोनिक बूम या सोनिक बूम एक तेज आवाज है जो तब उत्पन्न होती है जब कोई वस्तु ध्वनि की गति (लगभग 1235 किमी/घंटा) से तेज गति से यात्रा करती है। यह आवाज ध्वनि तरंगों के संकुचित होने से बनती है और विस्फोट या वज्रपात जैसी आवाज सुनाई देती है।
नापासर टाइम्स ने सम्भावित वजह बताई है लेकिन पूरी तरह पुष्टि नही करता है।

