नापासर टाइम्स। बीकानेर में अतिक्रमण रोधी अभियान लगातार जारी है जिसके चलते आज अतिक्रमण दल को विरोध का सामना करना पड़ा मिली जानकारी के अनुसार करमीसर में हुए अतिक्रमण तोड़ने के लिए न्यास पिछले कई दिनों से चेतावनी दे चुका। यहां कब्जों को तोड़ने के लिए पुलिस पैदल मार्च भी कर चुकी है।
इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने इस एरिया में आकर कब्जे हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए थे। न्यास के अधिकारी और टीम पुलिस बल के साथ रविवार सुबह यहां पहुंची। लोगों को कब्जे हटाने के लिए कहा गया। इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई। किसी ने एक पत्थर यूआईटी अधिकारियों की जीप पर दे मारा, जिससे उसके कांच टूट गए। इसके साथ ही पुलिस का एक और दल यहां पहुंच गया। बाद में अधिकारियों ने वहां से निकलने में ही समझदारी मानी । अधिकारी और कर्मचारी वहां से निकल गए। इस दौरान भी एक महिला कार के आगे आ गई और कब्जे नहीं तोड़ने की बात करती रही। अधिकारियों ने नही तोड़ने का आश्वासन दिया और आगे निकल गए। नगर विकास न्यास ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी की है। ऐसे में दोषी लोगों के खिलाफ नयाशहर थाने में राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज करवाया जा रहा है।