आगामी विधानसभा चुनावों में शांति व्यवस्था कायम रहे,आपसी सदभावना व साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे-एसएचओ विश्नोई,नापासर पुलिस थाने में सीएलजी,शान्ति समिति सदस्य,ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखी की हुई बैठक

नापासर टाइम्स। यहां थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति सदस्य (ग्राम रक्षक व सुरक्षा सखी) की बैठक का आयोजन थानाधिकारी सन्दीप पुनिया की अध्यक्षता में हुआ,बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व त्योहारों पर अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को इस बारे में जागरुक करने की अपील की गई। तथा किसी भी प्रकार की व्यवस्था बिगाड़ने वालों को समझाने व इसकी सूचना हेतू पुलिस प्रशासन से लगातार सम्पर्क बनाये रखने की अपील की। साथ ही सड़क सुरक्षा नियम की जानकारी देकर इन्हें पालन करने की अपील की,वर्तमान में हो रही साइबर ठगी के बारे में लोगो जागरुक करने की अपील की गई। सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सदभावना को आहत करने वाले लोगों को समझाने व इलाके में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। बैठक में नापासर व आसपास के गाँवो से सीएलजी सदस्यों व गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया,इस दौरान बीकानेर पुलिस के द्वारा किये जा रहे नवाचार के तहत विजन 2023 के सुझाव फार्म भी भरवाए गए,इस अवसर पर एचएम टीकूराम पुनिय,कॉन्स्टेबल बलवान,सुरेंद्र,सीएलजी सदस्य बाबूलाल,रामचन्द्र, सहीराम,ओमप्रकाश,रामकिशन पेड़ीवाल,भंवरलाल सुथार,राजू व्यास,चंपालाल गोयल,रामप्रताप,भारती,शांति देवी,मूली देवी,लक्ष्मी आदि उपस्थित थे।