नापासर न्यूज। 78 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति के नारे, भारत माता के जयकारे, लगाते हुए सैंकड़ो स्कूली छात्र छात्राओं ने तिरंगा रैली यात्रा निकाली। केशव विद्यापीठ विद्यालय के छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने तिरंगा फहराने का संकल्प लिया। यहां पर जोविविनिलि के सहायक अभियंता ओपी जाखड़ के नेतृत्व में बच्चो ने प्रतिज्ञा ली, जाखड़ ने क्षेत्रवासियों से उत्साह व जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों में शामिल होने व हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। विद्यालय के मनोज आसोपा ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम राम और कृष्ण की धरती पर पैदा हुए और ये देश समानता सज्जनता सद्भाव व शांति का देश है जो वसुधैव कुटुबंकम में विश्वास रखने वाला है। हमें हमारे देश से जुड़कर राष्ट्रीय पर्व को पूरे उत्साह व मन से मनाना चाहिए। इस अवसर पर उषा आसोपा,इंद्रकुमार पुष्करणा सहित अभिभावक व स्टाफ उपस्थित थे।
Home आपणे गाँव नापासर री खबर देशभक्ति के नारे,भारत माता के जयकारे,तिरंगा हर घर फहराने का आह्वान,स्कूलों में...