नापासर टाइम्स। राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले नर्सिंगकर्मियों का धरना आज भी जारी रहा। कल यानी शुक्रवार को प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नर्सिंगकर्मी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और जयपुर में एसएमएस अस्पताल के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। आज चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित गेट मीटिंग आयोजित की गई। जिन्हें प्रांतीय समिति सदस्य धनाराम नैन, संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा, अब्दुल वाहिद, छोटूराम चौधरी, सुशील यादव, रविंद्र विश्नोई, ज्योति पुनिया, श्रवण विश्नोई, रामनिवास गोदारा, कपिल कटारिया एवं नर्सेज नेता महियाल चौधरी, मुखराम बाना, गजराज जल, मंजीत, प्रेम विश्नोई, अमित वशिष्ठ, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सहित नर्सेज कर्मियों ने सम्बोधित करते हुए आर पार के आंदोलन पर जाने का ऐलान किया। संघर्ष समिति के सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार और उस के आला अधिकारियों ने आज 38 दिन बाद भी नर्सेज की मांगो का सकारात्मक समाधान नहीं किया। जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब मजबूरन नर्सेज को अपना आंदोलन तेज करना पड़ा है।