आउटडोर में मरीज जो रहे है चिकित्सको की बाट..नापासर अस्पताल के चिक्तिसक डेपुटेशन पर दूसरी जगह दे रहे है सेवाएं,डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ को डेपुटेशन से हटाकर नापासर लगाने हेतु सरपँच पति ने सयुंक्त निदेशक को दिया ज्ञापन

नापासर टाइम्स। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सको की कमी से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,रोजाना आउटडोर में 400-500 मरीज आते है,मगर केवल एक फिजिशियन चिकित्सक उपलब्ध रहता है जबकि यहां पर लगाये गए दो चिकित्सक अन्यत्र जगहों पर ड्यूटी दे रहे है,ऐसे में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,इस सबन्ध में सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनिया ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर के सयुंक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी को लेटर देकर यहां पर कार्यरत चिकित्सको व नर्सिंग स्टाफ को डेपुटेशन रद्व कर यहाँ पर लगाने की मांग की है,लेटर में बताया गया है कि डॉ मोहित जामसर, डॉ ललित पांडिया गुसाईसर बड़ा,दिनेश नर्सिंग स्टाफ व जावेद नर्सिंग स्टाफ नापासर सीएचसी में पदस्थापित होते हुए भी अन्यत्र डेपुटेशन पर कार्यरत है,सीएचसी नापासर में मरीज भार अधिक होने के कारण आम जनता व आस पास के गांवों के बाहर से आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अत: डेपुटेशन से हटाकर पुन: नापासर मे लगाने का आदेश जारी करे,ताकि आम जन को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।