नापासर अस्पताल में चिकित्सको के अभाव में हो रही है मरीजो को परेशानी, रिक्त पदों को भरा जाए अन्यथा नापासर संघर्ष समिति करेंगी आमरण अनशन

नापासर टाइम्स। नापासर संघर्ष समिति के सयोंजक रामरतन सुथार ने मूख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन देकर नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भरने की मांग की है,ज्ञापन में बताया कि नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लम्बे समय से चिकित्सकों के पद खाली पड़े हैं। हाल फिलहाल एक आयुर्वेदिक और दो दंत चिकित्सक उपस्थित है जिसमें कुल 11 पदों पर एक चिकित्सा प्रभारी दो सीनियर चिकित्सक चार ए.एम.ओ. के पद खाली पड़े हैं। नापासर के आस पास लगभग 15-20 गांव लगते हैं और नापासर हॉस्पीटल में लगभग रोजाना का 500-600 लोगों का आउटडोर रहता है। पर्याप्त डॉक्टर न होने के कारण ग्रामवासियों और अन्य गावों से आये लोगों को मजबूरन बीकानेर या निजी अस्पतालों में जाकर दिखाना पड़ता है जिससे आमजन में रोष व्याप्त है। पूर्व 2019 में नापासर संघर्ष समिति द्वारा भूख हड़ताल की गई थी। समय रहते नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पडे पदों को शीघ्र भरा जाए अन्यथा वापस नापासर में आमरण अनशन करना पडेगा।