


नापासर टाइम्स। ये खबर छोटे बच्चों के अभिभावकों के लिए है। क्षेत्र में दो भाई बहन की किलकारियों से चहकते आंगन में बुधवार को अचानक मातम पसर गया। गांव गुसाईंसर बड़ा में 10 साल का कानाराम पुत्र भागुराम कुम्हार स्कूल से आकर अपने घर के कमरे में खेल रहा था। वहीं पास ही उसकी छोटी बहन खेल रही थी। बालक ने खेल खेल में अपनी टाई का हुक पलंग के पीछे दीवार में टंगी खूंटी में टांग लिया। वह टाई के सहारे घुम कर खेल रहा था। खूंटी में टंगी टाई से गले के पास बंट लग गए और बालक की स्कूल टाई से फंदा लग जाने से मौके पर ही मौत हो गई। घर के काम कर रही बालक की माँ उसे स्कूल से आने पर भोजन के लिए आवाज लगा रही थी। बहन ने भाई की और झांका तो वह दौड़ कर उसके पास आई और उसके जोर से चिल्लाने पर माँ सहित परिजन भी दौड़कर आए। युवक के पिता और दादा पेमाराम प्रजापत तुरंत उसे उपजिला अस्पताल लेकर दौड़े। जहां चिकित्सकों ने बालक मृत घोषित कर दिया।
पुलिस भी उपजिला अस्पताल पहुंची परंतु
परिजनों ने किसी प्रकार की रिपोर्ट देने से मना कर दिया और बालक के शव को गांव ले गए।
किलकारियां में पसरा मातम ।
भागुराम प्रजापत के घर में कल तक जहां दो बच्चों के खेल की किलकारियां गूंज रही थी वहां आज मातम पसरा है। घर में परिजनों का हाल बेहाल हो गया और गली मोहल्ले में भी मातम पसर गया। वहीं मामूली लापरवाही भी जान पर भारी पड़ने और एक बहन के इकलौते भाई के चले जाने की दुःखद चर्चा गांव भर में चर्चा है। ग्रामीण शोक जताते हुए परिजनों को सांत्वना दे रहें है।

