बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र को मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस विश्नोई के नाम से आया ईमेल,आरोपी गिरफ्तार

नापासर टाइम्स। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से चौंकाने वाली खबर है. एक आरोपी ने विख्यात बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी. उसने उन्हें ईमेल पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देकर दस लाख रुपये मांगे. पुलिस ने पंडित शास्त्री के प्रतिनिधि की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. आरोपी ने अक्टूबर में यह धमकी दी थी. पुलिस ने 23 साल के इस आरोपी को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि यह मामला संगीन था. इसलिए इसमें एनआईए और इंटरपोल की भी मदद ली गई.

खजुराहो के एसडीओपी सलिल शर्मा ने बताया कि, इस साल 19 अक्टूबर को बागेश्वर धाम महाराज की जीमेल आईडी पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लॉरेंस विश्ननोई गैंग के नाम से धमकी दी थी. इसमें धमकी देने वाले ने ईमेल में लिखा था कि हमें दस लाख रुपये दीजिए, अन्यथा आपकी जान को खतरा हो जाएगा. 20 अक्टूबर को उनके प्रतिनिधि ने थाना बमीठा में इसकी लिखित शिकायत की. उनकी शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 382 में मामला दर्ज किया. चूंकि अपराध बेहद गंभीर प्रवृत्ति का था, इसलिए एसपी अमित सांघी ने तुरंत इस मामले में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया. इसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया. एसपी सांघी ने इस मामले में सभी थानों को और अधिकारियों को जानकारी दी.

*एनआईए और इंटरपोल भी जांच में शामिल*

इस मामले में राज्य स्तरीय एजेसियों, एनआईए और इंटरपोल को भी शामिल किया गया. इन सबके सहयोग से धमकीभरे ईमेल की जानकारी हासिल की. इस बीच जब आरोपी को ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला तो उसने 22 अक्टूबर को फिर धमकी दी. हमने इस ईमेल को भी ट्रेस किया. तब पता चला कि आरोपी बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है. इसके बाद हमने अपनी टीम को वहां भेजा और आरोपी को गिरफ्तार किया. हमारी टीम ने आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए सारे उपकरण, मोबाइल, सिम, गैजेट भी जब्त कर लिए. उसके बाद हमने 9 दिसंबर को पूरी जानकारी और डायरी के साथ न्यायालय में पेश किया. यहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

*लॉरेंस विश्नोई का फोलॉअर है आरोपी*

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम आकाश शर्मा है. वह टेक्नोलॉजी का अच्छा जानकार है. उसने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पैसा लेने के लिए लॉरेन्स विश्वनोई गैंग नाम से मेल आईडी बनाई. पुलिस का कहना है कि आरोपी पेशे से जालसाज है. उसकी उम्र महज 23 वर्ष है. यह लॉरेन्स विश्नोई गैंग का फॉलोवर भी है.