नापासर टाइम्स। नापासर क्षेत्र में बच्चों से लेकर बड़ों तक में आई फ्लू का असर देखा जा रहा है। क्षेत्र के गाँवों में आई फ्लू का प्रकोप बढ़ गया है। संक्रमण को लेकर डॉक्टर ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। बता दें की इन दिनों मौसम में बदलाव के साथ ही बच्चों से लेकर बड़ों तक में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में आई फ्लू के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। प्रतिदिन यहां लगभग 150 से 200 के करीब मरीज दिखाने के लिए आते है। इधर आई फ्लू के चलते कई पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे है। प्रभारी डॉ. दीपक मीणा ने बताया कि यह एडिनोवायरस इंफेक्शन है। जो सामान्यतया इसी मौसम में नमी की वजह से फैलता है। इसमें आंखें लाल रहना, आंखों में दर्द रहना, पानी आना, आंखें चिपकना इसके मुख्य लक्षण है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। 3 से 5 दिन में ये ठीक हो जाता है। **********************
नापासर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ मीणा ने कहा कि इससे डरने की जरूरत नही सिर्फ इन बातो का विशेष ध्यान रखे***
• घर में किसी को भी आई फ्लू हो जाए तो घर के अन्य सदस्यों से दूरी बनाकर रखें
• जब तक आई फ्लू ठीक न हो जाएं तब तक अपनी नजदीकी या दफ्तर के लोगों से दूरी बनाकर रखें।
• अपने बिस्तर की चादर गर्म पानी से धोएं।
• अपना रूमाल किसी और को इस्तेमाल न करने दें।
• अपना तौलिया घर के अन्य सदस्यों के तौलिया से अलग रखें।
• आई फ्लू है तो किसी दूसरे व्यक्ति से हाथ न मिलाएं।