राजस्थान में गर्मी से एक की मौतः अगले तीन दिन के लिए लू का रेड अलर्ट, जयपुर में 48 डिग्री तक जा सकता है पारा

नापासर टाइम्स। राजस्थान में चल रहा भीषण गर्मी का दौर अगले कुछ दिन और जारी रहने की आशंका है। कल से राज्य के 22 जिलों में अगले तीन दिन के लिए लू (गर्मी) का रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, भीषण गर्मी के कारण बालोतरा जिले की निर्माणाधीन रिफाइनरी में बुधवार को काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

बालोतरा एडीएम नानूराम सैनी ने बताया- रिफाइनरी में एक मजदूर की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया गर्मी में काम करने के दौरान मौत हो सकती है। उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

मौसम विशेषज्ञों ने इस दौरान राज्य के कुछ जगहों पर तापमान 49 डिग्री सेल्सियस के भी ऊपर जाने की आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है भीषण गर्मी के इस दौर से फिलहाल एक सप्ताह राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। राजधानी जयपुर में भी पारा 47 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है।