नापासर में तोषनीवाल भवन में एक दिवसीय रामार्चन कथा का हुआ आयोजन

नापासर टाइम्स। कस्बे में तोषनीवाल परिवार द्वारा तोषनीवाल भवन में एक दिवसीय रामार्चन कथा का आयोजन पंडित भंवर लाल पारीक के द्वारा किया गया । शिव भगवान तोषनीवाल ने बताया की रामार्चान कथा के माध्यम से भगवान श्री राम का दरबार लगाया जाता हैं,इस दरबार में अयोध्या दरबार सहित सभी देवताओ की पूजा अर्चना की जाती हैं,भगवान श्रीराम और सीता माता का अभिषेक किया जाता हैं,पंडित भंवरलाल पारीक द्वारा पूर्ण विधि विधान से मंत्रोचारण करते हुए रामार्चन कथा का वाचन करते हुए भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला और कथा के माध्यम से बताया की कलयुग में रामार्चन पूजा और कथा को सुनने से जीवन का कल्याण हो जाता हैं, पंडित भंवरलाल पारीक ने बताया की इस पूजा अर्चना और कथा के अंत में भगवान श्रीराम और सीता माता का प्रसाद का आयोजन किया जाता हैं इस प्रसाद का अधिक महत्व होता हैं और इस प्रसाद को लेने से श्रोताओं को भगवान श्री राम और सीता माता का आशीर्वाद मिलता हैं , इस रामार्चन पूजा एवम कथा का आयोजन सुबह पूर्ण विधि विधान से शुरू होता हैं और कथा का वाचन होने के बाद शाम को पूजा अर्चना आरती का आयोजन होता हैं शाम को प्रसाद का आयोजन किया जाता है। कथा, पूजा अर्चना देशनोक रोड ,गणेश भगवान मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर के पास स्थित विनीत कॉम्प्लेक्स तोषनीवाल भवन पर आयोजित हुआ जिसमे कस्बे के वयोवृद्ध सहित नागरिकों ने भी इस कथा का लाभ उठाया,इस आयोजन में सीताराम, लक्ष्मीनारायण, शिव भगवान तोषनीवाल मुख्य यजमान रहे,पूजा अर्चना कथा विद्वान पंडित भंवरलाल पारीक द्वारा किया गया ।