नापासर टाइम्स। कस्बे की राजकीय गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस टू प्लस का दूसरे एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। गीता देवी बागड़ी की व्याख्याता एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी इंदिरा शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय शिविर की थीम कौमी एकता एवं भारतीय संविधान रखी गई थी। शिविर का शुभारंभ गुरुवार को सुबह मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने प्रधानाध्यापिका सुमन स्वामी के नेतृत्व में सरस्वती की पूजा करते हुए किया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना की सेविका ने छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में श्रमदान करते हुए सफाई एवं पोषाहार में सहयोग किया। इस एक दिवसीय शिविर में कौमी एकता एवं संविधान पर अनेकों प्रतियोगिताएं हुई जिसमें निर्णायक की भूमिका गीता देवी बागड़ी विद्यालय की अध्यापिका निर्मला शर्मा व्याख्याता ममता गोयल एवं शिविर प्रभारी इंदिरा शर्मा के द्वारा निभाई गई। चित्र प्रतियोगिता में विनीता शर्मा कंचन सोनी मनीषा ज्यानी, निबंध प्रतियोगिता में कांता पडिहार, आशुभाषण में भगवती प्रजापत, एवं क्विज प्रश्नोत्तरी में कंचन,समीरा, समित्रा,संगीता ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर प्रभारी इंदिरा शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस राष्ट्रप्रेम, समाज सेवा एवं परोपकार सिखाने की पाठशाला हैं , इस प्रकार के शिविरों में अनेकों प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाली राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।