होम वोटिंग के दूसरे दिन जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 667 ने पात्र मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग,अब तक 1 हजार 263 मतदाता होम वोटिंग के जरिए कर चुके हैं मतदान

    बीकानेर, 14 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत करवाई जा रही होम वोटिंग के दूसरे दिन बुधवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 667 पात्र मतदाताओं ने घर से वोट डाले।
    जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1 हजार 263 पात्र मतदाता घर बैठे ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।

    भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि होम वोटिंग के दूसरे दिन भी मतदान दलों ने पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट डलवाए और पात्र मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुविधा का लाभ उठाया। खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र में अब तक 118 मतदाता पात्र मतदाता, श्री डूंगरगढ़ विधानसभा में 143 , नोखा में 199, बीकानेर पश्चिम में 237, बीकानेर पूर्व में 201, कोलायत में 177 तथा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में 188 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2 हजार 102 पात्र मतदाता इस सुविधा के लिए चिन्हित किए गए हैं।

    *निर्मला देवी ने होम वोटिंग पहल की सराहना की ,जताया आभार*

    घर बैठे मतदान की सुविधा से पात्र मतदाता प्रफुल्लित दिखे। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की 81 वर्षीया मतदाता श्रीमती निर्मला देवी ने इस पहल पर निर्वाचन आयोग का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि पांव में दर्द रहने के चलते वह बहुत देर खड़ी नहीं रह सकती। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा भेजे गए मतदान दल ने घर पर ही आकर उनका वोट करवाया है अन्यथा इस वर्ष विधानसभा चुनाव में वह अपने वोट का प्रयोग नहीं कर पातीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस पहल के जरिए हर मतदाता के मत को महत्ता दी है , इसके लिए आयोग धन्यवाद के पात्र हैं।