बीकानेर-जसरासर स्टेट हाइवे 20 बी पर जिला कलेक्टर के आदेश पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया,आरजेएसएच व नगरपालिका की सयुंक्त कार्यवाई,देखे फ़ोटो व वीडियो

नापासर टाइम्स। सड़क सुरक्षा को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा दिये गए निर्देशों पर शुक्रवार को राजस्थान स्टेट हाइवे बी 20 बीकानेर-जसरासर सड़क पर नापासर में रेलवे फाटक के पास बीकानेर रोड़ से चुंगी चौकी,सींथल बाईपास पर सड़क किनारे खोखेंनुमा दुकानों,अवैध कब्जों,अतिक्रमणों को हटवाया गया,दो दो जेसीबी मशीनों और नगरपालिका के कार्मिकों ने सड़क किनारे लगे होर्डिंग्स,होटलों के आगे लगे छप्परों,खोखो को हटाया,
आरजेएसएच के ऐईन निखिल,पीडब्ल्यूडी ऐईन रघुवीर बीठू,नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी श्रीमति अलका बुरड़क,थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मौके पर पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहे। कार्यवाई को लेकर लोगो मे उत्सुकता रही,मौके पर भीड़ जमा हो गई,कई दुकानदारों,होटलों वालो ने बताया कि पहले नोटिस नही देकर अचानक कार्यवाई की गई है,वहीं आरजेएसएच के एईन ने बताया कि जब से रोड़ का कार्य शुरू हुआ था तब से कई बार इनको अवगत करवाया गया है। अधिशासी अधिकारी अलका बुरड़क ने बताया कि जिला कलेक्टर के सख्त आदेश है कि स्टेट हाइवे पूरा क्लीयर हो,सड़क किनारे बीच सेंटर से 12 मीटर तक का क्षेत्र खाली रहे,आदेशो की पालना करवाने में पीडब्ल्यूडी विभाग का नगरपालिका प्रशासन द्वारा सहयोग किया गया।