नापासर टाइम्स। शनिवार को कजली तीज के अवसर पर अखंड सुहाग की कामना के लिए सुहागिनों ने व्रत रखा। महिलाओं ने झूला झूल कर व्रत का आरंभ किया, रात को सामूहिक पूजा अर्चना की,चांद को अर्घ्य देकर महिलाओव्रत खोलेगी। इस अवसर पर महिलाओं ने गेहू चना व चावल से बने सत्तू खाकर उपवास खोला,सुहागिन महिलाओ के लिए साल में यह सबसे बड़ा व्रत होता है।
प्रवासी नागरिकों ने भी तीज का परम्परागत त्योहार मनाया।