सावन के पहले दिन जमकर बादल बरसे, शिवालयों में गूंजा, हर-हर महादेव

नापासर टाइम्स। आखिरकार सावन के पहले दिन मानसूनी बादलों ने बीकानेर शहर सहित पूरे जिले को जमकर भिगो दिया। दोपहर दो बजे बाद जबरदस्त घटाओं ने शहर के आसमान में डेरा डाला। भरी दुपहरी में सांझ गहराने का अहसास हुआ। एकबारगी हवा थमी उमस बढ़ी। फिर आंधी चली और इसके साथ शुरू हई बूंदाबांदी ने देखते ही देखते मूसलाधार का रूप ले लिया। लगभग आधे घंटे में ही बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया। लगभग हर इलाके में पानी भर गया। नापासर में जगह जगह जलभराव हुआ,शाम तक रुक रुककर बरसात होती रही,मौसम सुहावना हो गया,बाजार में कचोरी समोसा की दुकान पर भीड़ लगी रही। किसानों ने खेतो की और रुख किया,बाजार,स्टेशन रोड़,नेहरू चौक,गांधी चौक,हरिरामपूरा,देशनोक रोड़,सींथल रोड़ सहित अन्य जगहों पर बरसाती पानी का भराव हुआ है।

बीकानेर में जूनागढ़, कोटगेट, पंचशती सर्किल के आगे एक बार फिर पानी जमा होने से दरिया बन गया। यहां आवाजाही बिलकुल थम गई। सूरसागर में घुसते पानी को देख यहां के युवा नेता युवराज व्यास सहित अन्य बाशिंदों ने जमकर प्रशासन को कोसा। बोले, कहां गये प्रशासन के दावे और वो पाताल तोड़ कुओं की कहानियां। इस क्षेत्र के लोगों का कहना है, गर्मी से झुलता सारा शहर जहां बारिश आने की दुआ करता है वहीं हम लोग बारिश के साथ आने वाली परेशानी को सोच-सोचकर कांपते हैं