शारदीय नवरात्रा पर देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब,घर-घर हुई घट स्थापना,बाजार में छाई रौनक,संघ हुआ रवाना

नापासर टाइम्स। कस्बे में शारदीय नवरात्रा के प्रथम दिन रविवार को श्रद्धा का सैलाब देवी मंदिरों में उमड़ा,घरों व मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना हुई,,यहां देवी मन्दिरो में आदि शक्ति के प्रति आस्था ज्वार उमड़ रहा है,सुनारों की बगीची स्थित दुर्गा माता मंदिर,पारीक चौक भद्रकाली माता मंदिर,स्टेशन स्थित मां तारा मन्दिर,काली माता मंदिर,देशनोक बाईपास,नगरी बास,गांधी चौक स्थित करणी माता मंदिर,हरिरामपुरा में ब्रह्माणी माता मंदिर,देशनोक सड़क स्थित सच्चियाय माता मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ रही, मंदिरों में आदिशक्ति की विशेष पूजा अर्चना की गई,ज्योत व महाआरती हुई,मन्दिर परिसरों को विशेष रूप से सजाया गया। मुख्य बाजार स्थित तोलियासर भेरू जी मन्दिर में प्रथम नवरात्रा पर रात्रि को जागरण का आयोजन होगा,मन्दिर विशेष रूप से सजाया गया है।

नापासर से मेड़ता रोड संघ रवाना
कस्बे के हरिरामपुरा मोहल्ला से ओझा वंश कुलदेवी के नापासर से मेड़ता रोड (नागौर) पैदल यात्रा संघ नाचते गाते रवाना हुआ।
मोहल्ले के मनोज ओझा ने बताया कि संघ में 100 से अधिक पदयात्री रवाना हुए।
सभी पदयात्रियों ओर मोहल्लेवासियों से हरिरामपुरा स्थित ब्रम्हाणी माता मंदिर में ज्योत करके संघ रवाना किया। यह संघ छठे नवरात्रा पर दर्शन करेगा।