हनुमान जन्मोत्सव पर गाढ़वाला के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में आज होगा जागरण व महाप्रसादी का आयोजन

नापासर टाइम्स। 12 अप्रैल शनिवार हनुमान जन्मोत्सव की रात्रि को नापासर बीकानेर सड़क पर गाढ़वाला के इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन होगा। मंदिर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है,विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। महाप्रसादी का आयोजन होगा बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल होंगे,सुंदरकांड सहित धार्मिक अनुष्ठान होंगे।