दीपावली पर घर, चौक-मोहल्ला और बाजार सब सज गए : दिनभर सजावट के बाद शाम को रोशनी से नहाया बीकानेर, जमकर हो रही है आतिशबाजी

    नापासर टाइम्स। दीपावली की शाम होने से पहले ही बीकानेर रोशनी से सराबोर हो गया। सूरज की रोशनी कम होती, उससे पहले लोगों ने अपने घरों के स्विच ऑन कर दिए। हर किसी ने घर को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा है। रोशनी ऐसे की गई है, जैसे घर में विवाह है। गरीब हो या फिर अमीर, दीपावली पर बीकानेर के हर घर पर रोशनी नजर आ रही है। कहीं ज्यादा कहीं कम लेकिन जगमग नापासर में दीपावली का उत्साह हर कहीं नजर आ रहा है।

    दीपावली से तीन दिन पहले ही बाजारों में रौनक आ गई। धनतेरस पर बीकानेर जिले के बाजारों में करोड़ों रुपए की बिक्री हुई तो छोटी दीपावली पर भी ये सिलसिला थमा नहीं। रविवार को दीपावली के कारण खरीदारी भले ही कम हुई लेकिन बाजार ठसाठस भरे रहे। दो-तीन दिन से जहां सोने-चांदी, इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर भीड़ थी, वहीं रविवार को मांडणा, सजावट का सामान बेचने वालों को ग्राहकों ने घेर रखा था। शाम होने के बाद भी लोग सजावट का सामान खरीदते नजर आए।

    करोड़ों की आतिशबाजी

    बीकानेर में दीपावली पर इस बार भी करोड़ों रुपए की आतिशबाजी हो रही है। आतिशबाजी एसोसिएशन के पदाधिकारी वीरेंद्र किराडू का कहना है कि बीकानेर में हर साल की तरह इस बार भी आतिशबाजी का बाजार करोड़ों में रहा। बड़ी संख्या में बाहर से आए पटाखों की बिक्री हुई तो फुलझड़ी सहित कई छोटे पटाखे बीकानेर से भी बाहर एक्सपोर्ट हुए। बीकानेर में ज्यादातर पटाखे दक्षिण भारत से आते हैं।

    कोटगेट सहित सभी द्वार सजे

    बीकानेर में इस बार भी कोटगेट सजा हुआ है। पिछले दो दिन से लोग रोशनी से नहाए कोटगेट को देखने पहुंच रहे हैं तो कलेक्टरी परिसर पर सेल्फी लेने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रही। इसके अलावा नत्थूसर गेट, जस्सूसर गेट, गोगागेट पर भी प्रशासन की ओर से सजावट की गई है। कलेक्टरी परिसर पर भी जोरदार सजावट की गई है। अन्य सरकारी बिल्डिंग्स पर भी रोशनी नजर आ रही है। पब्लिक पार्क के मुख्य द्वार के साथ ही अंदर लगी प्रतिमाओं पर भी प्रशासन ने खास सजावट की है।