शिकायतों पर पंचायत समिति के बीडीओ आये नापासर बाजार,निर्माणाधीन मार्केट्स मॉल्स का किया निरीक्षण,वीडीओ को बिना सेफ्टी रूल्स व कमर्शियल पट्टो के बन रहे मार्केट्स को सीज करने के दिये निर्देश

नापासर टाइम्स। बुधवार को बीकानेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेशचन्द्र मिश्रा नापासर आये,उन्होंने बाजार क्षेत्र में गर्ल्स स्कूल के सामने बने और रामसर रोड़ चौराहे पर निर्माणाधीन मार्केट का निरीक्षण किया,नापासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार को बिना सेफ्टी रूल्स को फॉलो किये व बिना कमर्शियल पट्टो वाले मार्केट का काम बन्द करवाकर सीज करने का आदेश दिया है,साथ ही जिनके पास कमर्शियल पट्टा है और जो सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नही कर रहे है उनके खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है,बीडीओ मिश्रा ने बताया कि कस्बे के लोगो की शिकायतें आ रही है कि नापासर बाजार में नित नए मार्केट बन रहे है वो नियमो के विरूद्व है जिसके तहत बुधवार शाम को यहां पहुंचकर निरीक्षण किया है,इन मार्केट्स में अंडरग्राउंड बनाये गए है जो सही नही है,वीडीओ को इन मॉल्स मार्केट्स के पट्टो की जांच करने व निर्माण की अनुमति सबंधी दस्तावेजो को जांचने के बाद आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिये है।