


नापासर टाइम्स। कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर ओमप्रकाश कुम्हार की सेवानिवृत्ति के समारोह का आयोजन हुआ,अपनी 36 साल और एक माह की गौरवपूर्ण सेवाएं देकर बेदाग सेवानिवृत्त हुए ओमजी को रिटायरमेंट पर साथी स्टाफ और चिकित्सको ने शानदार विदाई दी,उनके कार्यो और व्यवहार कुशलता की प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ और लंबी उम्र की कामना के साथ विदाई दी,इस अवसर पर प्रभारी डॉ दीपक मीणा,डॉ डोनी राठी सहित सीएचसी का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। यहां पर कार्यक्रम के बाद ओम जी के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे कस्बे से आये लोगो ने बधाई दी,पूर्व सरपंच चंपालाल ओझा ने ओमजी को बधाई देते हुए कहा कि नापासर अस्पताल में मृदुभाषी ओमजी के द्वारा दी गई सेवाएं हमेशा याद रहेगी,मेहमानों ने उपहार देते हुए बधाइयां दी।

